

डभरा :- चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम छोटे कटेकोनी में आज स्वर्गीय श्री जीतराम माहेश्वरी जी (पूर्व पंचायत सचिव) के दशगात्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चंद्रपुर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक माननीय रामकुमार यादव ने पहुंचकर दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धा-सुमन अर्पित किए तथा शोक संतप्त परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की।
कार्यक्रम में विधायक यादव ने कहा कि स्वर्गीय जीतराम माहेश्वरी एक कर्मठ, ईमानदार और समाजसेवी व्यक्तित्व थे। उन्होंने अपने कार्यकाल में ग्राम पंचायत के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनका जाना क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है। विधायक यादव ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

इस अवसर पर ज़िला विधायक प्रतिनिधि श्री सुनील चन्द्रा, मनोज जायसवाल, यशवंत चन्द्रा सहित ग्रामवासी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने स्व. माहेश्वरी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
ग्राम छोटे कटेकोनी में आयोजित यह कार्यक्रम पूर्ण श्रद्धा और भावनात्मक माहौल में संपन्न हुआ, जिसमें उपस्थित जनों ने कहा कि स्वर्गीय माहेश्वरी जी का योगदान सदैव याद किया जाएगा।



