

खरसिया। आज गुरुनानक देव जी की 556वीं जयंती के शुभ अवसर पर पूरे प्रदेश में श्रद्धा और भक्ति का वातावरण देखने को मिला। इसी अवसर पर सिंधी कॉलोनी खरसिया स्थित गुरुद्वारा में भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ गुरुद्वारे में उमड़ पड़ी।
कार्यक्रम में विशेष रूप से जिला भाजपा संगठन के कोषाध्यक्ष एवं सरपंच प्रतिनिधि श्री सनत नायक शामिल हुए। उन्होंने गुरुद्वारा पहुंचकर मत्था टेका और प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और शांति की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गुरुनानक देव जी के उपदेश आज भी मानवता के लिए मार्गदर्शक हैं। उनका जीवन प्रेम, सेवा, समानता और सत्य के सिद्धांतों पर आधारित था, जिसे अपनाकर समाज में भाईचारा और शांति कायम की जा सकती है।

गुरुद्वारा परिसर में कीर्तन, अरदास और भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। श्री सनत नायक ने भी लंगर प्रसाद ग्रहण किया और आयोजन समिति के कार्यकर्ताओं से भेंट कर उनके समाजसेवी कार्यों की सराहना की।
इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने कहा कि गुरुनानक देव जी की शिक्षाएं मानव सेवा और सद्भावना का प्रतीक हैं। सभी धर्मों और समाजों को एकता के सूत्र में बांधने का उनका संदेश आज भी उतना ही प्रासंगिक है जितना सदियों पहले था।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे। पूरे वातावरण में “वाहे गुरु का खालसा, वाहे गुरु की फतेह” के जयघोष गूंजते रहे।



