LIVE TVब्रेकिंग न्यूज़

वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर जिलेभर में हुआ भव्य आयोजन* प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने दिया राष्ट्र के नाम संदेश*

*दूरदर्शन के माध्यम से देखा गया राष्ट्रीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण*

*वर्षभर चलने वाला वंदे मातरम् उत्सव चार चरणों में किया जाएगा आयोजन*

रायगढ़, 7 नवम्बर 2025/ शासन के निर्देशानुसार वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिले में देशभक्ति और उत्साह से ओतप्रोत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जिला कलेक्टोरेट, जिला पंचायत, नगर निगम रायगढ़ सहित सभी नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों, महाविद्यालयों, विद्यालयों एवं शासकीय संस्थानों में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित वंदे मातरम् कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन के माध्यम से देखा गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संदेश दिया। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि “वंदे मातरम् एक शब्द नहीं, यह एक मंत्र है, जो ऊर्जा और संकल्प का प्रतीक है। यह शब्द हमें हमारे गौरवशाली इतिहास से जोड़ता है, वर्तमान को आत्मविश्वास से भरता है और भविष्य को नई दिशा देता है। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम् का सामूहिक गायन अद्भुत अनुभव प्रदान करता है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर स्मारक सिक्का, डाक टिकट तथा “वंदे मातरम् पोर्टल” का भी शुभारंभ किया।


केंद्रीय संस्कृति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि “वंदे मातरम् का सामूहिक गायन आज पूरे देश में एकता और राष्ट्रीय भावना का प्रतीक बन गया है। यह गीत छोटी-छोटी घटनाओं से जन्म लेकर स्वतंत्रता आंदोलन में राष्ट्रभक्ति और चेतना का स्रोत बना। आज भी यही एकता भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का मूल मंत्र है।
इस अवसर पर जिला कलेक्टोरेट स्थित सभाकक्ष में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में श्री अरुण धर दीवान, श्री विकास केडिया, कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल, अपर कलेक्टर श्री अपूर्व प्रियेश टोप्पो, संयुक्त कलेक्टर श्री राकेश गोलछा, श्रीमती पूजा बंसल, श्री रवि राही, डॉ. प्रियंका वर्मा, श्री धनराज मरकाम सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इसी तरह नगर निगम रायगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में महापौर श्री जीवर्धन चौहान, सभापति श्री डिग्रीलाल साहू, नगर निगम आयुक्त श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय एवं पार्षदगणों के साथ बड़ी संख्या में नागरिकों ने भी सहभागिता की। वहीं जिला पंचायत रायगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिखा रवीन्द्र गभेल, सदस्य श्रीमती सुषमा खलखो, श्रीमती लक्ष्मी जीवन पटेल, श्रीमती भाग्यवती डोलनारायण नायक मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिजीत बबन पठारे सहित समाज कल्याण विभाग और जिला पंचायत के 70 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए।



कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के सामूहिक गायन से हुआ। उपस्थित जनों ने भारत माता के महान सपूतों को नमन करते हुए राष्ट्रगीत की भावनाओं को आत्मसात किया। कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ का आयोजन चार चरणों में किया जाएगा। प्रथम चरण 7 से 14 नवम्बर, द्वितीय चरण 19 से 26 जनवरी, तृतीय चरण 7 से 15 अगस्त (हर घर तिरंगा अभियान के साथ) और चतुर्थ चरण 1 से 7 नवम्बर (समापन सप्ताह) तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्षभर चलने वाले कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में वंदे मातरम् की भावना को जन-जन तक पहुँचाने के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शैक्षणिक संस्थानों में वंदे मातरम् को समर्पित विशेष सभाएं, निबंध लेखन, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी, पोस्टर निर्माण एवं अन्य रचनात्मक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, ताकि विद्यार्थियों में राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के प्रति भावनात्मक जुड़ाव और देशभक्ति की भावना को और अधिक सशक्त किया जा सके।

Editor Hemsagar shrivas

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!