LIVE TVखेलधर्मब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यविश्व

एआईसीसी आब्जर्वर सीताराम लांबा ने ली संगठन सृजन की पहली बैठक*

*4 अक्टूबर को शहर कांग्रेस और 5 अक्टूबर को ग्रामीण कार्यकर्ताओं से रायशुमारी*
रायगढ़ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) द्वारा चलाए जा रहे ‘संगठन सृजन अभियान’ के तहत नियुक्त आब्जर्वर सीताराम लांबा ने हाल ही में अपने प्रभार क्षेत्र रायगढ़ में संगठन की मजबूती और विस्तार को लेकर पहली महत्वपूर्ण बैठक ली। यह बैठक कांग्रेस के भीतर जमीनी स्तर पर संगठन को सक्रिय और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कद है। बैठक मे ऑब्जर्वर बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, शफी अहमद ,लैलूंगा विधायक विद्यावती सिदार जिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण नागेंद्र नेगी शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला कांग्रेस पार्टी के शहर एवं ग्रामीण का कार्यकर्ता मौजूद रहे। संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत 4 अक्टूबर को शहर कांग्रेस और 5 अक्टूबर को ग्रामीण कार्यकर्ताओं से रायशुमारी के बाद आगामी कार्यक्रम तय होगा।
*बैठक का उद्देश्य*
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन सृजन अभियान के तहत पार्टी की रणनीति पर विचार-विमर्श करना और उसे प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए एक रोड मैप तैयार करना था। आब्जर्वर लांबा ने इस दौरान स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं, ब्लॉक अध्यक्षों और वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की और उनसे संगठन की वर्तमान स्थिति और सामने आ रही चुनौतियों पर विस्तृत रायशुमारी की।
*जमीनी स्तर पर सक्रिय और समर्पित कार्यकर्ता को मिलेगा मौका*
संगठन सृजन अभियान के तहत प्रत्येक बूथ और ब्लॉक स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं की भूमिका को परिभाषित करना तथा स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से संगठन के पुनर्गठन और महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति के संबंध में उनके सुझाव और सिफारिशें लेकर जमीनी स्तर पर सक्रिय और समर्पित कार्यकर्ता को मौका दिया जाएगा। सीताराम लांबा ने बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए कि वे पार्टी आलाकमान की अपेक्षाओं के अनुरूप संगठन सृजन के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें। उन्होंने जोर दिया कि संगठन की मजबूती ही आने वाले समय में पार्टी की सफलता की कुंजी होगी।
*संगठन सृजन अभियान का लक्ष्य*
कांग्रेस का यह ‘संगठन सृजन अभियान’ कई राज्यों में शुरू किया गया है, जिसका मुख्य लक्ष्य जमीनी स्तर पर पार्टी ढांचे को मजबूत करना है। केंद्रीय नेतृत्व का स्पष्ट निर्देश है कि संगठन को केवल कागजी कार्रवाई तक सीमित न रखा जाए, बल्कि उसे आगामी चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार और सक्रिय किया जाए। रायगढ़ जिले में लगभग 80 बैठकों के माध्यम से रायगढ़ जिले के सभी ब्लॉक अध्यक्षों और जिला अध्यक्ष शहर और ग्रामीण के नाम 6 लोगों का पैनल बनाकर दिल्ली भेजा जाएगा। जिसपर केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) या पार्टी की उच्चाधिकार प्राप्त समिति इन 6 नामों के पैनल में से अंतिम नाम पर मुहर लगाएगी। इस प्रक्रिया के पूरा होते ही, जल्द ही राज्यों और जिलों में नए संगठनात्मक पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी, जिसके बाद कांग्रेस का संगठनात्मक पुनर्गठन पूरा हो सकेगा।

Editor Hemsagar shrivas

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!