पुसौर और रायगढ़ ब्लॉक में राशन दुकानों में गड़बड़ी के संकेत, एक ही व्यक्ति द्वारा दो से तीन दुकान संचालित हो रहीं हैं
रायगढ़, 6 अक्टूबर 2025।
पुसौर ब्लॉक में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत संचालित उचित मूल्य दुकानों (राशन दुकानों) में गंभीर अनियमितताओं के संकेत सामने आ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, ब्लॉक के कई ग्राम पंचायतों में एक ही व्यक्ति द्वारा
दो से तीन राशन दुकानें संचालित की जा रही हैं, जिससे संदेह गहराता जा रहा है कि इस पूरे प्रकरण में उच्च अधिकारियों तक कमीशन पहुंचाने की मिलीभगत हो सकती है।
ग्रामीणों का कहना है कि शासन द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि प्रत्येक उचित मूल्य दुकान के सामने शिकायत हेतु टोल फ्री नंबर 1800-233-363 और 1967 स्पष्ट रूप से लिखा होना चाहिए, ताकि उपभोक्ता अपनी समस्या सीधे दर्ज करा सकें।
लेकिन पुसौर ब्लॉक की किसी भी राशन दुकान के बाहर ये नंबर नहीं लिखे गए हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि यह पारदर्शिता की कमी प्रशासनिक लापरवाही को दर्शाती है और कहीं न कहीं यह गड़बड़ी का संकेत देती है।
अब क्षेत्र में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर इन राशन दुकानों की सघन जांच कब तक होगी, और क्या जिम्मेदार अधिकारी इस पर कार्रवाई करेंगे या नहीं।



