LIVE TVदेशब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनराजनीतिराज्य

थाना भूपदेवपुर में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन मनाया गया, मुख्य अतिथि रहे छोटेलाल पटेल!

रायगढ़। आज दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर थाना भूपदेवपुर में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह दिन देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को समर्पित है। कार्यक्रम की शुरुआत एकता दौड़ (Run for Unity) से हुई, जिसमें थाना प्रभारी संजय नाग सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि और छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि छोटेलाल पटेल रहे। विशेष अतिथि के रूप में चपले मंडल अध्यक्ष पवन पटेल, बेलारी हाई स्कूल के प्राचार्य, बीजेपी नेता दिगंबर पटेल, जगदीश पटेल, वीरेंद्र निषाद, शिवचरण पटेल, बुद्धेश्वर पटेल, वेद प्रकाश पटेल, यशवंत डनसेना, मुकेश पटेल, देव प्रसाद पटेल, भीष्म राज, केसरचंद साहू, अशोक निषाद तथा शारदा एनर्जी कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।

थाना प्रभारी संजय नाग ने स्वयं दौड़ में भाग लेकर उपस्थित जनों को प्रेरित किया और राष्ट्रीय एकता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि “लौह पुरुष सरदार पटेल ने जिस तरह देश को एक सूत्र में पिरोया, उसी भावना से हम सभी को समाज और राष्ट्र की एकता के लिए समर्पित रहना चाहिए।”

मुख्य अतिथि छोटेलाल पटेल ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने स्वतंत्र भारत की नींव को मजबूत किया और 562 रियासतों को एकीकृत कर “भारत” को एक सशक्त राष्ट्र के रूप में स्थापित किया। आज भी उनकी दूरदृष्टि और नेतृत्व से देश प्रेरणा लेता है।

कार्यक्रम में बेलारी हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने एकता, अखंडता और देशभक्ति से संबंधित नारे और गीतों के माध्यम से वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।

ज्ञात हो कि राष्ट्रीय एकता दिवस हर वर्ष 31 अक्टूबर को 2014 से मनाया जा रहा है। यह दिवस हमें याद दिलाता है कि “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का सपना तभी पूरा होगा जब हम सब मिलकर देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने में अपना योगदान देंगे।

Editor Hemsagar shrivas

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!