LIVE TVदेशब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनराजनीति

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर परिवहन विभाग का सेवा शिविर, डिजिटल सेवाओं से नागरिक हुए जागरूक

रायगढ़, 05 नवम्बर 2025। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर नागरिकों को आधुनिक परिवहन सेवाओं की जानकारी एवं सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से जिला परिवहन कार्यालय रायगढ़ द्वारा 2 से 4 नवम्बर 2025 तक शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम, रायगढ़ में परिवहन सेवा शिविर का आयोजन किया गया।
यह शिविर कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देशन एवं जिला परिवहन अधिकारी श्री अमित प्रकाश कश्यप के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। शिविर में स्टॉल नंबर 34 के माध्यम से आम नागरिकों को तत्काल लर्निंग लाइसेंस, एचएसआरपी (हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट) आवेदन तथा वाहन फिटमेंट जैसी प्रमुख सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई गईं।
शिविर में परिवहन विभाग की डिजिटल सेवाओं का व्यापक प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कुल 102 नागरिकों को तत्काल लर्निंग लाइसेंस की सुविधा दी गई, 43 नागरिकों द्वारा एचएसआरपी आवेदन किए गए तथा 89 नागरिकों को रोड सेफ्टी एआई वीडियो के माध्यम से सड़क सुरक्षा, ट्रैफिक नियमों के पालन और डिजिटल परिवहन सेवाओं के उपयोग के प्रति जागरूक किया गया।
शिविर में बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लेकर डिजिटल आवेदन प्रक्रिया, ऑनलाइन लाइसेंस सुविधा और परिवहन विभाग की नई सेवाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उपस्थित नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविर आम जनता के लिए सुविधाजनक होने के साथ-साथ समय की भी बचत करते हैं और डिजिटल सेवाओं को अपनाने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं।
जिला परिवहन अधिकारी श्री अमित प्रकाश कश्यप ने बताया कि नागरिकों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से ऐसे सेवा शिविर आगे भी नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे, ताकि जिले के प्रत्येक नागरिक तक परिवहन विभाग की डिजिटल सेवाएं सहज रूप से पहुंच सकें।

Editor Hemsagar shrivas

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!