


खरसिया। विधानसभा खरसिया क्षेत्र के ग्राम कोतरा में आज सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर ग्राम में खेलों का उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला भाजपा कोषाध्यक्ष एवं सरपंच प्रतिनिधि श्री सनत नायक शामिल हुए। उन्होंने सरस्वती माता और छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन कर महोत्सव का शुभारंभ किया और उपस्थित खिलाड़ियों व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि यह आयोजन युवाओं को नई दिशा देने वाला एक प्रेरक कदम है।

श्री नायक ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के “खेलो इंडिया – फिट इंडिया” अभियान की भावना को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इस महोत्सव का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और समर्पण की भावना को प्रोत्साहित करना तथा ग्रामीण अंचलों में छिपी उभरती खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है।
महोत्सव में कबड्डी, वॉलीबॉल, दौड़, खो-खो, फुटबॉल, लंबी कूद जैसे विविध खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें बड़ी संख्या में खिलाड़ी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। खिलाड़ियों ने जोश और खेल भावना के साथ प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया।

श्री नायक ने कहा कि खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि मनोबल, अनुशासन और सामाजिक एकता को भी मजबूत बनाते हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे मोबाइल और नशे से दूर रहकर खेलों की ओर अग्रसर हों, क्योंकि खेल से जीवन में ऊर्जा और सकारात्मक सोच आती है।
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण, खेल प्रेमी, जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



